Siliguri: ट्रक से लाखों की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

0
268

सिलीगुड़ी:(Siliguri) बागडोगरा थाने की पुलिस (Bagdogra police station) ने लाखों रुपये की विदेशी शराब से भरी एक ट्रक को जब्त किया है। वहीं, शराब तस्करी के आरोप में ट्रक के चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अजय कुमार और जकीरुल इस्लाम है। अजय बिहार और जकीरुल असम का निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात बागडोगरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक ट्रक को पानीघाटा मोड़ पर रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर बने गुप्त चेंबर से लाखों की विदेशी शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विदेशी शराब को असम से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही थी। बागडोगरा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।