शिमला : (Shimla) हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य की पर्वत श्रंखलाओं पर बीती रात से हिमपात हो रहा है। वहीं राजधानी शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में शुक्रव सुबह से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे पर्यटकों का आनंद दोगुना हो गया है। शिमला शहर और मनाली जैसे हिल्स स्टेशनों में घने बादल छाए हैं और मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। राज्य के मैदानी हिस्सों में कुछ जगह हल्की वर्षा हो रही है।
दिसम्बर में सीजन की तीसरी बर्फबारी
राज्य के पहाड़ी इलाकों में दिसम्बर में यह सीजन की तीसरी बर्फबारी हो रही है। इससे पहले आठ दिसम्बर और 23-24 दिसम्बर को भी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी का यह सिलसिला पर्वतीय इलाकों में खास तौर पर शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी और चम्बा जिलों के ऊपरी इलाकों में देखा जा रहा है। इन क्षेत्रों में पिछली बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई थी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, तीन दिन चलेगा बर्फ़बारी का दौर, नए साल में भी बर्फबारी का अनुमान हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के कारण पर्यटन क्षेत्र में रौनक देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक 27, 28 और 29 दिसम्बर को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं 30 और 31 दिसम्बर को मौसम साफ रहने की संभावना है। नए साल के पहले सप्ताह में यानी पहली और दो जनवरी को फिर से बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के चलते राज्य में बर्फबारी की चाह में पर्यटकों की तादाद में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
मौसम में आये इस बदलाव से समूचे प्रदेश में शीतलहर तेज़ हो गई है। राज्य के पांच शहरों का पारा शुक्रवार को माइनस में दर्ज किया गया। इनमें लाहौल-स्पीति के ताबो में -11 डिग्री, कुकुमसेरी में -7.2 डिग्री, समधो में -6.5 डिग्री, केलंग में -6.4 डिग्री औऱ कल्पा में -1.1 डिग्री शामिल हैं। इसके अलावा मनाली में 0.2 डिग्री, सराहन में 0.3 डिग्री, भुंतर में 1.1 डिग्री, भरमौर में 1.5 डिग्री, नारकण्डा में 1.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 1.8 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, कुफ़री में 3 डिग्री सुंदरनगर में 3.1 डिग्री व शिमला में 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
बर्फबारी से तीन एनएच और 101 सड़कें बंद
इस बीच पिछले दिनों हुई बर्फबारी से अवरुद्ध कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक राज्य भर में शुक्रवार सुबह तक तीन नेशनल हाइवे और 101 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध है। कुल्लू जिला में एनएच-3 और एनएच-305 जबकि लाहौल स्पीति में एनएच-505 बाधित है।
ये हाइवे और सड़कों पिछले पांच दिनों से बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 50 सड़क शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर, चौपाल, कुपवी, कुमारसेन और डोडरा क्वार उपमंडलों की शामिल हैं। हालांकि शिमला जिला मुख्यालय से रोहड़ू, रामपुर और चौपाल को जाने वाली मुख्य सड़कों को बहाल कर दिया गया है। अब फिर से हो रही बर्फबारी से ऊपरी शिमला की सड़कें फिर ठप हो सकती हैं।