18 जनवरी से शुरूआत,यह गाड़ी वाराणसी कैंट होकर चलेगी
वाराणसी : प्रयागराज महाकुंभ के पूर्व रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी पहल की है। महाकुम्भ मेला के दौरान 07707/07708 मौला अली -आजमगढ़-मौला अली कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन होगा। यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन होकर चलेगी। बनारस स्टेशन (मंडुवाडीह)नहीं जाएगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार 18 एवं 21 जनवरी, 2025 को मौला अली स्टेशन से तथा 20 एवं 23 जनवरी, 2025 को आजमगढ़ से 02 फेरा इसे चलाया जाएगा। मौला अली-आजमगढ़ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 18 एवं 21 जनवरी, 2025 को मौला अली से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन चेर्लापल्ली से 00.05 बजे, जनगांव से 01.07 बजे, काजीपेट से 02.10 बजे, पेद्दापल्ली से 03.12 बजे, मंचिर्याल से 03.50 बजे, बेल्लमपल्ली से 04.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 05.52 बजे, बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे, वाराणसी जं से 12.10 बजे तथा शाहगंज से 15.35 बजे छूटकर आजमगढ़ 17.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 07708 आजमगढ़-मौला अली कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20 एवं 23 जनवरी, 2025 को आजमगढ़ से 19.45 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 21.00 बजे, वाराणसी जं से 23.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 04.10 बजे, मानिकपुर से 06.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, मैहर से 09.20 बजे, कटनी से 10.20 बजे, जबलपुर से 12.00 बजे, नरसिंहपुर से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.10 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, नागपुर से 19.35 बजे, चन्द्रपुर से 22.47 बजे, बल्हारशाह से 23.45 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 00.05 बजे, बेल्लमपल्ली से 00.30 बजे, मंचिर्याल से 00.52 बजे, पेद्दापल्ली से 01.20 बजे, काजीपेट से 02.20 बजे, जनगांव से 03.15 बजे तथा चेर्लापल्ली से 04.22 बजे छूटकर मौला अली स्टेशन 07.30 बजे पहुंचेगी।