Sawai Madhopur : कार के पीछे दौड़ा टाइगर, दहशत में आ गए कार सवार

0
157

सवाई माधोपुर : रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर सोमवार को एक टाइगर कार के पीछे दौड़ पड़ा। इससे कार सवार लोग दहशत में आ गए। हालांकि टाइगर ने कार पर हमला नहीं बोला। गनीमत रही कि इस दौरान रास्ते में कोई दोपहिया वाहन सवार नहीं था। कार के पीछे टाइगर के दौड़ने का वीडियो सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, एक परिवार कार में सवार होकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन करने गया था। इस दौरान गणेश मंदिर मार्ग में उन्हें टाइगर की साइटिंग हुई। परिवार टाइगर को देखने के लिए रास्ते में रुक गया। तभी अचानक टाइगर ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। टाइगर को पीछे दौड़ता देखकर ड्राइवर ने जैसे-तैसे कार को मौके से भगाया। इस दौरान करीब 4-5 मिनट तक टाइगर ने कार का पीछा किया। वन विभाग ने फिलहाल वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर अक्सर बाघिन ‘सुल्ताना’ और उसके शावकों की आवाजाही बनी रहती है। सुल्ताना और उसके शावक अक्सर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के आसपास नजर आते रहे हैं।