spot_img

Russia : 22 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर लापता, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

मॉस्को : (Moscow) रूस का एमआई-8टी हेलीकॉप्टर शनिवार को उड़ान भरते ही लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्यों समेत 22 लोग सवार हैं। लापता हेलीकॉप्टर की तलाश चल रही है। हालांकि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का लंबा इतिहास है।

उपलब्ध विवरण के अनुसार, एमआई-8टी हेलीकॉप्टर ने रूस के पूर्वी इलाका स्थित कामाचाटका पेनिसुला के वचकाझेट्स बेस से उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे। तय समय पर हेलीकॉप्टर के गंतव्य तक नहीं पहुंचने पर इसकी तलाश में अभियान शुरू किया गया। दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर को 1960 में डिजाइन किया गया था। रूस के अलावा कई अन्य देश इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।

Mumbai : एक शॉर्ट फिल्म में फिर साथ नजर आएंगे सैयामी खेर और गुलशन देवैया

मुंबई : (Mumbai) ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' (Rishab Shetty's superhit film 'Kantara: Chapter 1') में अपने प्रभावशाली नकारात्मक किरदार से...

Explore our articles