रांची: (Ranchi) पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाजपतनगर में किराये के मकान में रहने वाले एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृत युवक की शिनाख्त सपन कुमार राउत (31) के रूप में की गई है। वह मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें बच्ची की बीमारी का जिक्र है।
पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें मृतक की बच्ची के बीमारी के बारे में जिक्र है। उसकी बच्ची बोल नहीं सकती थी। उसका इलाज करवा रहे थे लेकिन वह ठीक नहीं हो रही थी। इसी को लेकर राउत ने खुदकुशी कर ली। वह टेक्निशियन का कार्य करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।