19.9 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomelatestRanchi: बोकारो के फुटकर दुकानदारों ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

Ranchi: बोकारो के फुटकर दुकानदारों ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

रांची:(Ranchi) झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में शनिवार को बोकारो जिला दुकानदार संघ ने रिट याचिका दाखिल की है। बोकारो स्टील सिटी के संपदा न्यायालय ने बोकारो जिले के लगभग 1900 फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का आदेश दिया है। इसके खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

याचिका में कहा गया है कि बोकारो में कई वर्षों से फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकानें लगा कर जीविका चला रहे हैं लेकिन बिना किसी वैकल्पिक इंतजाम किये उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। दुकानदारों को कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। दुकानदार संघ की ओर से अधिवक्ता जगत कुमार सोनी हाई कोर्ट में पक्ष रखेंगे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर