हैदराबाद : (Hyderabad) आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया (RR Cable Prime Volleyball League powered by Scapia) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफांस ने रविवार को गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में गत चैंपियन केलिकट हीरोज को 15-11, 15-9, 15-11 से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। वेनेज़ुएला के स्टार खिलाड़ी जीसस चौरियो (Venezuelan star player Jesus Chourio) को उनके दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केलिकट की तेज शुरुआत, लेकिन दिल्ली का पलटवार
जीत की सख्त जरूरत में उतरी केलिकट हीरोज (Calicut Heroes) ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया। संतोष ने जोरदार स्मैश से दिल्ली की डिफेंस को परखा, वहीं विकास मान ने मिडल जोन में शानदार ब्लॉक्स लगाए। हालांकि, दिल्ली के कप्तान सकलैन तरीक की सटीक सेटिंग और संयमित खेल ने टीम को शुरुआती दबाव से उबार लिया। मुहम्मद जसीम (Muhammad Jasim) की अगुवाई में बना तिहरा ब्लॉक दिल्ली के लिए गेम-टर्निंग मोमेंट साबित हुआ, जिसने केलिकट की लय पूरी तरह बिगाड़ दी।
चौरियो की ताकत, जॉर्ज एंटनी का धमाका
इसके बाद जीसस चौरियो ने अपनी ताकत और अनुभव का प्रदर्शन करते हुए लगातार अंक जुटाए। जन्मदिन मना रहे जॉर्ज एंटनी (George Antony) ने दो शानदार सुपर सर्व के साथ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दोनों टीमों के लिबेरो, केलिकट के आदर्श और दिल्ली के आनंद, ने ज़मीन पर डाइव लगाकर कई शानदार सेव किए, जिससे मुकाबला और रोमांचक बन गया।
रणनीतिक बदलाव और निर्णायक ब्लॉक
तीसरे सेट में केलिकट ने वापसी की कोशिश की। संतोष के सुपर सर्व और शमीम (Santosh’s super serve and Shamim) के ब्लॉक्स ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन कप्तान सकलैन ने रणनीति बदलते हुए कार्लोस बेरीओस को जोन 2 में उतारा, जिसने टीम के हमलों को नई धार दी। अंत में आयुष ने रहीम के स्मैश पर शानदार ब्लॉक लगाकर दिल्ली को सुपर पॉइंट और मैच दोनों दिला दिए।
इस जीत के साथ दिल्ली तूफांस ने न केवल अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है, बल्कि बाकी टीमों को यह संदेश भी दे दिया है कि वे अब संतुलित, ऊर्जावान और आत्मविश्वासी खेल के साथ खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं।