New Delhi : दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

0
32

21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक होगी दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग
नई दिल्ली : (New Delhi)
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली, लक्ष्मी पूजन और दिवाली बलि प्रतिप्रदा के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार में 2 दिन की छुट्टी रहेगी। इस छुट्टी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) पर ट्रेडिंग नहीं होगी। 21 अक्टूबर को शेयर बाजार में दिवाली, लक्ष्मी पूजन की छुट्टी रहेगी, जबकि 22 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा की छुट्टी रहेगी। हालांकि दिवाली के दिन यानी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ देर के लिए शेयर बाजार ओपन होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 21 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक 1 घंटे के लिए खुलेगा।

स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 21 और 22 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इक्विटी सेगमेंट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (securities lending and borrowing) (SLB) सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, नेगोशिएट डीलिंग सिस्टम रीस्टोर (एमडीएस-आरएसटी), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, ट्राई पार्टी रेपो और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (electronic gold receipts) (EGR) में ट्रेडिंग हॉलीडे रहेगा।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स जैसे सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) (MCX) पर भी दिवाली, लक्ष्मी पूजन और बलि प्रतिप्रदा के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।

जहां तक मुहूर्त ट्रेडिंग की बात है तो स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) पर दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक 1 घंटे के लिए परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होने के पहले दोपहर 1:30 से 1:45 बजे तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे।

मुहूर्त ट्रेडिंग का ये सत्र निवेशकों के लिए काफी अहम माना जाता है। कुछ कारोबारी इस मौके पर हुई ट्रेडिंग को अपने आने वाले साल का संकेत भी मानते हैं। अगर मुहूर्त ट्रेडिंग के रिकॉर्ड की बात करें, तो पिछले 16 सालों में से 13 बार इस विशेष सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पिछले साल यानी 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 के स्तर पर और निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुए थे।

दिवाली के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार नवंबर में 5 तारीख को गुरु पूरब की छुट्टी होगी, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas Day) के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। इन छुट्टियों के अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की भी छुट्टी रहेगी।