Punjab : खन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीजल टैंकर में लगी आग

0
197

चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के खन्ना में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक डीजल टैंकर में आग लग गई। टैंकर के चालक व परिचालक ने कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद लुधियाना की तरफ से डीजल का टैंकर अंबाला की तरफ सप्लाई देने जा रहा था। खन्ना के अमलोह रोड चौक के पास पुल के ऊपर टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया।

खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़ से दमकल गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारण फिलहाल नेशनल हाईवे बंद किया गया है।