Prayagraj : मध्य प्रदेश से बेटी का इलाज करवाने आई युवती से बलात्कार

0
123

स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं सुने जाने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार
प्रयागराज: (Prayagraj)
मध्य प्रदेश के कोचरी, थाना सिरमौर, जनपद रीवां की रहने वाली एक युवती ने खीरी पुलिस (प्रयागराज) को तहरीर देकर एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया है कि वह बीते 8 जनवरी को अपनी 2 वर्षीय बेटी का इलाज करवाने के लिए तमन्ना हॉस्पिटल, लेडियारी आई थी। इसके बाद डॉक्टर ने उसे 11 तारीख को फिर बुलाया था। 11 जनवरी को और फिर दवा लेने आई थी। वापसी में उसे विलंब हो गया, इसलिए वह अपने घर न जाकर अपने एक परिचित किसान के घर जाने के लिए लेडियारी स्टैंड पर साधन का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान एक कार सवार व्यक्ति वहां रुका और लिफ्ट देने के बहाने उसे और उसकी बेटी को कार पर बैठा लिया। रास्ते में उसने पीड़िता का परिचय पूछने के साथ ही अपना भी परिचय बताया। आरोपित है कि एक किलोमीटर आगे जाने के बाद कार चालक ने गाड़ी दूसरी तरफ घुमा दी। जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया तो कार चालक ने एक काम का बहाना बनाते हुए उधर जाने के बात बताई। पीड़िता का आरोप है कि लगभग 3 से 4 किलोमीटर जाने के बाद सुनसान स्थान पर कार सवार ने गाड़ी रोकी और उसके साथ मनमानी करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और कार में ही उसके साथ बलात्कार किया गया। इसके बाद आरोपित ने उसे रत्योरा मोड़ के पास उतार दिया और ₹500 देकर घर जाने की बात कही। इसके बाद पीड़िता अपने परिचित के घर गई और पूरी बात बताई। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले की तहरीर खीरी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर भी मामले की शिकायत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here