Pratapgarh : वृद्धा की हत्या के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
146

प्रतापगढ़: (Pratapgarh) कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौलीपोख्ता खाम ग्राम में हुई वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लूटपाट की नीयत से मकान में दाखिल हुए बदमाशों ने वृद्धा के जाग जाने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। बताते चलें कि दरोगा की वृद्ध मां की हत्या सोमवार की रात की गई थी।
कोहड़ौर के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि लौली पोख्ता खाम निवासी मंजू (65) पत्नी स्व.विजय बहादुर के मकान में लूट की नीयत से घुसे बदमाशों के द्वारा मंजू के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिय गया था। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी मंजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मंजू के तीन बेटों में एक बेटा मोहित उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर कार्यरत है। उक्त हत्याकांड की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा, साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। उक्त मामले में धारा 460 का केस दर्ज किया गया। हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने 24 जनवरी को ही मनिराज यादव और मनीष राज यादव पुत्रगण गंगाराम (निवासी ग्राम लौली, पोख्ताखाम, कोहड़ौर) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी लौली पोख्ताखाम के नहर पुलिया के पास से की गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here