Peshawar : अफगान तालिबानी सरकार भारत के हाथों की कठपुतलीः पाकिस्तानी सेना

0
41

पेशावर : (Peshawar) अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा (Afghan Foreign Minister’s visit to India) एवं दोनों देशों में संबंधों में प्रगति के बीच पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को अफगान तालिबानी सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कीं और आरोप लगाया कि उसकी शह पर पठान नेताओं ने भारत के हाथों कठपुतली बनकर पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाया है। इस बीच उसने दाेहराया कि दहशतगर्दों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।

पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी (Lieutenant General Ahmed Sharif Chaudhry) ने शुक्रवार को पेशावर कोर मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय का आराेप लगाया। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों और उनके मददगारों को एक सुनियोजित योजना के तहत खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में “जानबूझकर जगह प्रदान की गई”, जिससे प्रांत में आतंकवाद फिर से उभर आया। उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के लिए एक “राजनीतिक-आपराधिक गठजोड़” (“political-criminal nexus”) जिम्मेदार है।

सैन्य प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारत ही पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अफगान क्षेत्र का दोहन कर रहा है। उन्होंने कहा, “सबूत स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि अफगानिस्तान को पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए अभियान के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।