Wednesday, September 27, 2023
HomeBiharPatna: ऋतुराज सिन्हा ने आईएनडीआईए के घटक दलों को दी चुनौती

Patna: ऋतुराज सिन्हा ने आईएनडीआईए के घटक दलों को दी चुनौती

बिहार में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का विपक्ष का दावा कभी सच नहीं होगा: ऋतुराज
पटना: (Patna)
विपक्षी आईएनडीआईए के घटक दलों पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि बिहार में भाजपा को सभी लोकसभा सीटों पर मात देने का आईएनडीआईए गठबंधन का दावा कभी सच नहीं होगा। वे गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए के घटक दल पहले यह कर लें कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। भाजपा ऐसे दलों के खिलाफ मजबूती से चुनावी लड़ाई लड़ने को तैयार है।

राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि आईएनडीआईए के घटक दलों में आज तक सीट शेयरिंग पर तो बात तय नहीं हुई है और वे भाजपा को हराने की बातें करते हैं। ये कभी नहीं हो सकता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर ऋतुराज ने कहा कि शाह के बिहार दौरे पर आने को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में तो उत्साह है ही लेकिन आम जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह लोकसभा प्रवास योजना के तहत के बिहार दौरे पर आ रहे है जो बेहद खास है। उनके आने से पार्टी को लोकसभा चुनाव अभियान में ताकत मिलेगी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर