पटना : (Patna) पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका (Patna’s famous businessman Gopal Khemka) की हत्या मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश पटना की बेऊर जेल के भीतर रची गई थी। इसी इनपुट के आधार पर पटना पुलिस ने शनिवार को बेउर जेल में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू कर दी है।
आईजी और प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू किया गया है। छापेमारी में पटना वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), तीनों सिटी एसपी, और दर्जनों थानों की पुलिस टीमों को शामिल किया गया है। जेल में बंद कुछ संदिग्ध कैदियों ने बाहर के शूटरों को हत्या के निर्देश दिए थे।
पुलिस की टीम फिलहाल जेल के अंदर संदिग्ध कैदियों के सेल की गहन तलाशी ले रही है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ कुख्यात गैंगस्टरों का इस हत्या में सीधा संबंध हो सकता है। फिलहाल एक को गिरफ्तार किया गया है।
जेल प्रशासन भी इस पूरे मामले में पुलिस को पूरा सहयोग दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात गोपल खेमका की हत्या बांकीपुर क्लब से लौटने के बाद उनके आवास के बाहर ही कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें टारगेट कर बेहद नजदीक से गोली मारी। खेमका की मौके पर ही मौत हो गई थी।
विजय सिन्हा ने कहा-भ्रष्ट-निकम्मे अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Deputy Chief Minister Vijay Sinha) ने आज उनके परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपराधी की पहचान कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि 2018 से 2025 के बीच कार्रवाई क्यों नहीं की गयी, इसको लेकर भी जांच की जाएगी और जमीन माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इधर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।