Panaji: गोवा के निवेशकों को 10 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली उप्र की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

0
343

पणजी:(Panaji) गोवा पुलिस (Goa Police) ने तटीय राज्य के करीब 1,000 निवेशकों के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश की एक फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।

गोवा पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा मुख्यालय वाली कंपनी कर्मभूमि इन्फ्राटेक रियल्टी लि. ने 2013 और 2018 में गोवा के पोंडा और मापूसा में दफ्तर बनाए थे। कंपनी ने अपनी फाइनेंस योजनाओं के जरिये निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का वादा किया था।

एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी द्वारा पिछले तीन साल के दौरान परिपक्वता पर निवेशकों का पैसा देने बंद कर दिया गया। उसके बाद निवेशकों के समूह ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायर्त दर्ज कराई। कंपनी ने कथित रूप से 1,000 निवेशकों के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सेंगर और क्षेत्रीय प्रबंधक नीलेश सुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here