पलवल : पलवल से फरीदाबाद अस्पताल में ईलाज करवाने अपनी मां के साथ गई डेढ़ वर्षीय बेटी सहित लापात होने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर रविवार देर शाम गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। साेमवार काे पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रूंधी गांव निवासी श्यामलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी योगिता की शादी बडखल गांव (फरीदाबाद) निवासी दिवाकर के साथ की थी। योगिता पर करीब डेढ वर्ष पूर्व एक बेटी को जन्म दिया, बच्ची का उपचार बीके अस्पताल में चल रहा है। योगिता अपनी ससुराल से मायके में अपने माता-पिता से मिलने के लिए आई हुई थी। एक जुलाई को सुबह साढ़े 8 बजे योगिता अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी तनवी को दिखाने के लिए रूंधी गांव से फरीदाबाद बीके अस्पताल गई थी। लेकिन जब देर शाम छह बजे तक योगिता वापस नहीं लौटी तो उन्हें चिंता होने लगी। पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी पिता श्यामलाल ने अपने भतीजे राजेश से योगिता के फोन पर फोन करने को कहा, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। जिससे बाद उसने अपनी सभी रिस्तेदारियों व योगिता की ससुराल फोन कर योगिता के बारे में पूछा, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। 7 जुलाई को इसकी शिकायत सदर थाना की दीधौट पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दी।