फारबिसगंज/अररिया : अररिया जिला के जोकीहाट में एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान का अपना अलग ही कानून कायम कर रखे हैं। यहां पर कोचिंग कर रहे छात्रों का जबर्दस्ती सर मुंडण (टकला) किया गया हैं। छात्रों का आरोप हैं कि कोचिंग के संचालक जो पेशे से एक सरकारी शिक्षक है उन्होने कोचिंग के सभी छात्रों को आदेशित कर दिया कि अगर यहां पढ़ाई करना हैं तो टकला होना ही पड़ेगा। वही,इस संस्थान का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है जहां कुछ लोग इसे सही करार दें रहे है तो कुछ लोग इसे सरासर गलत बता रहे है