पलवल : पलवल सिटी थाना अंतर्गत एक सेक्टर में रहने वाली महिला बैंक कर्मी के साथ उसके पति के साथियों ने छेड़खानी की। आरोपितों ने महिला बैंक कर्मी और उसकी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म करने की भी धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने रविवार को मामले में तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना अंतर्गत रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह एक बैंक में नौकरी करती है और उसका पति शराब का आदी है। उसके पति का दोस्त कपिल कई दिनों से उसके पास फोन कर रहा था, जिसका उसने जवाब नहीं दिया। बीती 21 जून को उसका पति नशा कर मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे में सोया हुआ था। उसी दौरान कपिल उनके घर पर आया और उनकी घंटी बजाई। उसने कपिल से कहा कि उसके पति घर पर नहीं हैं। इसके बाद आरोपित जबरन उनके घर में घुस आया और उसके साथ धक्का-मुक्की व छेड़छाड़ करने लगा। उसने शोर मचाया तो आरोपित उन्हें धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपित कह कर गया कि वह उसे और उसकी बेटी का अपहरण कर उनका दुष्कर्म करेगा। शिकायतकर्ता के अनुसार, दो-तीन दिन पहले भी कपिल ने अपने साथी अमित और रोहित को घर पर भेजा था, जिन्होंने उसके साथ बदतमीजी की। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी ने रविवार को बताया कि पीड़िता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।