Noida: उप्र: नोएडा की झुग्गी बस्ती में लगी आग

0
231
Noida

नोएडा : (Noida) नोएडा के सेक्टर 138 स्थित एक झुग्गी बस्ती (A slum located in Sector 138, Noida) में बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे तीन दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर नष्ट हो गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 138 में स्थित झुग्गी बस्ती में देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब तीन दर्जन झुग्गियां जलकर नष्ट गई हैं।

सीएफओ ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है।