
नोएडा : थाना बिसरख क्षेत्र के बालाजी एनक्लेव में रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को मानसिक तनाव के चलते कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के बालाजी एनक्लेव में रहने वाले राहुल शर्मा पुत्र ईश्वर दत्त शर्मा ने अपने फ्लैट में खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम और थाना बिसरख पुलिस पहुंची।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।