New Delhi: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,809 हुई

0
211
New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 444 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,809 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,782 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,46,90,936 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अभी 3,809 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,56,345 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।