spot_img
Homecrime newsNew Delhi: दिल्ली के वसंत कुंज में कुत्तों के संदिग्ध हमले में...

New Delhi: दिल्ली के वसंत कुंज में कुत्तों के संदिग्ध हमले में दो भाइयों की मौत

New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) दक्षिण पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) के वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों के हमले के संदिग्ध मामलों में दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आनंद (five) और आदित्य (पांच) के रूप में की गई है। ये दोनों भाई सिंधी बस्ती में एक झुग्गी-बस्ती इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहते थे।

पुलिस ने कहा कि 10 मार्च को अपराह्न करीब तीन बजे आनंद के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वसंत कुंज (South) के थाना प्रभारी ने एक पुलिस दल और बच्चे के परिवार के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि झुग्गी बस्ती से सटे जंगल में दो घंटे की तलाश के बाद एक सुनसान जगह पर एक दीवार के पास बच्चे का शव मिला।अधिकारी ने कहा कि बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान मिले जो किसी जानवर के काटने जैसे लगे थे। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो दिन बाद यानी 12 मार्च को आनंद का छोटा भाई आदित्य अपने चचेरे भाई चंदन (24) के साथ शौच के लिए उसी जंगल क्षेत्र में गया था, लेकिन आवारा कुत्तों के हमले में आदित्य बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आदित्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर