New Delhi: मेडन फोर्जिंग्स का आईपीओ 22 मार्च को आएगा

0
110
New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) इस्पात की छड़ें और तार की विनिर्माता कंपनी मेडन फोर्जिंग्स ने शुक्रवार को बताया कि उसकी योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 24 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा।

इसमें कुल 37,84,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी जिनमें से लगभग 17,97,000 शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, कुल 5,39,100 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के खुदरा निवेशकों के लिए होंगे।