New Delhi : टीसीआर इंजीनियरिंग को रक्षा, गैस पाइपलाइन क्षेत्र में नई परियोजनाएं मिलीं : बाफना

0
185
New Delhi: TCR Engineering got new projects in defence, gas pipeline sector: Bafna

नयी दिल्ली: (New Delhi) महाराष्ट्र की कंपनी टीसीआर इंजीनियरिंग (Maharashtra-based company TCR Engineering) को रक्षा और गैस पाइपलाइन के क्षेत्र में कई नई परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी के वैश्विक अध्यक्ष रोहित बाफना ने यह जानकारी दी।कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, पूंजीगत सामान, इस्पात, सीमेंट, परमाणु ऊर्जा और पूंजीगत सामान जैसे उद्योगों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं में उपयोग किए जाने वाले औद्योगिक उपकरणों का गुणवत्ता परीक्षण करती है।बाफना ने कहा कि टीसीआर इंजीनियरिंग पहले से ही देश में 84 विभिन्न साइटों पर गैस पाइपलाइन बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए काम कर रही है।उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी को हाल ही में गैस पाइपलाइन और रक्षा के क्षेत्र में कई नयी परियोजनाएं मिली हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘रक्षा ऑर्डर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए एसबी 115 विमान ढांचे का विश्लेषण शामिल है।’’टीसीआर असम के कामरूप जिले में पुरबा भारती गैस (पीबीजीपीएल) वितरण में एक परियोजना पर काम कर रही है।उन्होंने बताया कि किसी भी परियोजना की लागत में एक प्रतिशत गुणवत्ता विश्वास, जांच और परीक्षण पर खर्च होता है।