New Delhi : स्टॉक मार्केट में प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स की जोरदार एंट्री

0
128

नई दिल्ली : (New Delhi) वोल्टेज स्टेबलाइजर (voltage stabilizers), यूपीएस सिस्टम और इनवर्टर सिस्टम बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 105 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 125 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 120 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह लिस्टिंग के साथ ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण ये शेयर उछल कर 130 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट भी दर्ज की गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 121 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का 168 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 29 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 96.68 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 102.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (non-institutional investors) (NII) के लिए रिजर्व पोर्शन में 222.13 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 39.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.60 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी पुराने कर्ज को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 10.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 19.35 करोड़ रुपये और 2023-24 में 22.80 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 22 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउमंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 259.23 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी को 22.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 270.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर चुकी है।