spot_img
HomekhelNew Delhi: टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज...

New Delhi: टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

नई दिल्ली: (New Delhi) मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को विराट कोहली (11,864 रन) के बाद टी-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चलते हुए, रोहित को 11 हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 40 रन चाहिए थे। उन्होंने पारी के 10वें ओवर में उमरान मलिक के ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने मैच में 37 गेंदों में 56 रन बनाए।

इसी ओवर में, उन्होंने मुंबई के लिए 5000 रन के आंकड़े को भी पार किया। ऐसा करने वाले वह मुंबई के इकलौते बल्लेबाज हैं।

वह कोहली के अलावा क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज), शोएब मलिक (पाक), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) और एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) के बाद कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज हैं, जिसने 11 हजार रन के आंकड़े को पार किया है। गेल के नाम सबसे ज्यादा 14,562 टी20 रन हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में हैदराबाद ने विवरांत शर्मा (69) और मयंक अग्रवाल (83) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट पर 200 रन बनाए।

जवाब में मुंबई ने कैमरन ग्रीन (100) के नाबाद शतक और रोहित शर्मा (56) के अर्धशतक की बदौलत दो ओवर शेष रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर