नई दिल्ली : (New Delhi) कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा तबियत खराब होने का हवाला देकर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उन्हें भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी (dealer Sanjay Bhandar) से जुड़े धन शोधन मामले और हरियाणा के गुरुग्राम जमीन घोटाला मामले में समन जारी किया गया था। रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होने को कहा है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ईडी को ई-मेल लिख कर समय मांगा, जिसमें उन्होंने तबियत खराब होने का हवाला दिया है। वाड्रा ने ईडी को ई-मेल कर अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होने की बात कही है।
इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है और उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। इस मामले में ईडी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, लेकिन उसमें वाड्रा बतौर आरोपी नहीं हैं।