New Delhi: राहुल गांधी आज रायबरेली में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

0
197

नई दिल्ली: (New Delhi) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज सुबह 10ः15 बजे रायबरेली में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधिनमंडल से चर्चा करेंगे।

राहुल के रायबरेली दौरे का कार्यक्रम कांग्रेस ने एक्स हैंडल पर साझा किया है। उल्लेखनीय है कि कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति च्रक से सम्मानित किया गया था। लोकसभा में नेता विपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का आम चुनाव में जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा।