11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomeDelhiNew Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल से की मुलाकात

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल से की मुलाकात

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात की। उन्होंने आस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता पीटर डटन से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मिलकर और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर चर्चा करके प्रसन्नता हुई। हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत संबंध एक बेहतर ग्रह के निर्माण में योगदान देंगे।”

विदेश मंत्रालय ने बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर के रूप में भारत की यात्रा के दौरान गवर्नर जनरल के साथ अपनी मुलाकात को याद किया। दोनों नेताओं ने लंबे समय से चली आ रही द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को याद किया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा विपक्ष के नेता पीटर डटन ने भी बुधवार को सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी द्वारा प्राप्त मजबूत द्विदलीय समर्थन की सराहना की।

चर्चा में द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें लोगों से लोगों का जुड़ाव भी शामिल है। चर्चा में क्षेत्रीय विकास को भी शामिल किया गया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर