New Delhi : अगले सप्ताह सिर्फ एक नए आईपीओ की लॉन्चिंग

0
39

नई दिल्ली : (New Delhi) सोमवार यानी 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट (primary market) में हलचल लगभग शांत रहने वाली है‌। इस सप्ताह सिर्फ एक नया आईपीओ लॉन्च होने वाला है। ये आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है। हालांकि निवेशकों के सामने पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले छह आईपीओ में भी बोली लगाने का मौका बचा हुआ है। इनमें से तीन आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। जहां तक इस सप्ताह लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू करने की बात है, तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियों समेत 10 कंपनियों के शेयर इस सप्ताह लिस्ट हो सकते हैं।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 15 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में मिडवेस्ट लिमिटेड (Midwest Limited) का 451 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 1,014 रुपये से लेकर 1,065 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 14 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद मिडवेस्ट लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर 24 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

इस एक नए आईपीओ के अलावा 30 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले श्लोका डाईज लिमिटेड के 57.79 करोड़ रुपये के आईपीओ में 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 88 रुपये से लेकर 91 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक 60 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद श्लोका डाईज लिमिटेड के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

इसी तरह पिछले सप्ताह 9 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Asset Management Company) (AMC), का 1,326.13 करोड़ रुपये के आईपीओ में 13 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 253 रुपये से लेकर 266 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 56 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक 44 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Asset Management Company) (AMC) के शेयर बीएसई और एनएसई पर 16 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

9 अक्टूबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रुबिकॉन रिसर्च (Rubicon Research) के 1,377.50 करोड़ रुपये के आईपीओ में 13 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 461 रुपये से लेकर 485 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 30 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक 2.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद रुबिकॉन रिसर्च के शेयर बीएसई और एनएसई (BSE and NSE) पर 16 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 10 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले सिहोरा इंडस्ट्रीज के 10.56 करोड़ रुपये के आईपीओ में 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 66 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक 31 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद सिहोरा इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE SME platform) पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

10 अक्टूबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Canara HSBC Life Insurance Company) के 2,517.50 करोड़ रुपये के आईपीओ में 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 100 रुपये से लेकर 106 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 140 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक सिर्फ 9 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

इसके अलावा एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स (SK Minerals & Additives) के 41.15 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 14 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ 10 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में आवेदन करने के लिए 120 रुपये से लेकर 127 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक 14 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

नए और पुराने आईपीओ की लॉन्चिंग के अलावा इस सप्ताह 10 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। सप्ताह के पहले दिन 13 अक्टूबर को ही टाटा कैपिटल के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 14 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन मित्तल सेक्शंस लिमिटेड के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत करेंगे। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 16 अक्टूबर को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Asset Management Company) (AMC) और रुबिकॉन रिसर्च के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 17 अक्टूबर को केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और अनंतम हाईवेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन श्लोका डाईज, एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स और सिहोरा इडस्ट्रीज के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।