नई दिल्ली : (New Delhi) डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited) (NSDL) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 800 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 880 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण एनएसडीएल के शेयरों की चाल में तेजी आ गई। सुबह 11 बजे तक कारोबार होने के बाद एनएसडीएल के शेयर 899 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 12.38 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited) का 4,011.60 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 103.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (non-institutional investors) (NII) के लिए रिजर्व पोर्शन में 34.98 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 7.76 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व पोर्शन 15.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5,01,45,001 शेयरों की बिक्री की गई है।
आईपीओ के तहत आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2,22,20,000 शेयर, एसबीआई ने 40 लाख शेयर, एनएसई ने 1,80,00,001 शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 5 लाख शेयर, एचडीएफसी बैंक ने 20,10,000 शेयर और स्पेशिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Specified Undertaking of Unit Trust of India) (SUUTI) के एडमिनिस्ट्रेटर ने 34.15 लाख शेयर बेचे हैं। इसमें आईडीबीआई बैंक, एसबीआई और एसयूयूटीआई के एडमिनिस्ट्रेटर को 2 रुपये के औसतन वेटेज कॉस्ट पर शेयर मिले थे, जबकि एनएसई को 12.28 रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 5.20 रुपये और एचडीएफसी बैंक 108.29 रुपये के भाव पर शेयर मिले थे।
एनएसडीएल की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 234.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 275.45 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 343.12 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 18 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (compound annual growth rate) से बढ़ कर 1,535.19 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रिजर्व और सरप्लस भी बढ़ा है। प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक एनएसडीएल का रिजर्व और सरप्लस वित्त वर्ष 2022-23 में 199.08 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 में 216.32 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 20-2425 में 232.31 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।