मुंबई : (Mumbai) मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Renowned choreographer and director Remo D’Souza) ने अपनी नई फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ (Tedhi Hai Par Meri Hai) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र वीडियो जारी करते हुए फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा उठाया। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए रेमो ने आरजे महवश को बड़ा ब्रेक दिया है, वही महवश, जो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।
फिल्म के टीज़र में अभिनेता जितेंद्र कुमार (actor Jitendra Kumar) की वॉयस ओवर सुनाई देती है, जो फिल्म में गुलाब हकीम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, महवश को नगमा के रूप में पेश किया गया है। रेमो ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “गुलाब और नगमा की मोहब्बत… एक ऐसी मोहब्बत जिसकी जान कम है, लेकिन जुनून ज्यादा है। गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में कुदरत का…”
फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान (directed by Jayesh Pradhan)ने किया है, और टीज़र देखकर साफ है कि कहानी एक अनोखी, टेढ़ी-मेढ़ी लेकिन दिल को छू लेने वाली प्रेम कथा पर आधारित होगी।



