New Delhi: दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार में आग लगने से 50 से अधिक दुकानें खाक

0
270
New Delhi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi
) उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक (North Delhi’s Chandni Chowk) में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगी इस आग पर काबू पाने के प्रयास अब भी जारी हैं। उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। अभी दमकल की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने के अभियान में जुटी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई। सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दमकल की अभी 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।’’