Mumbai : क्रॉफर्ड मार्केट के बाटा शोरूम में लगी आग

0
24

मुंबई : (Mumbai) दक्षिण मुंबई के व्यस्ततम इलाके क्रॉफर्ड मार्केट के बाटा शोरूम (Bata showroom in Crawford Market) में रविवार की देर रात आग लग गई। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। क्रॉफर्ड मार्केट के लोकमान्य तिलक रोड पर स्थित द्वारकादास भवन के बाटा शोरूम (Bata showroom in Dwarkadas Bhavan) मैं आग लगी थी। इस दौरान स्थानीय पुलिस और बेस्ट कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।

आग चार मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित बाटा शोरूम के अंदर मौजूद सामग्री तक सीमित थी। आस-पास की दुकानों से धुआं निकल रहा था। इससे आस-पास के लोग दहशत में आ गए। देर रात तक आग को ठंडा करने का काम जारी था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।