
नयी दिल्ली:(New Delhi) राष्ट्रीय राजधानी (national capital) में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब नौ बजे मध्यम (115) श्रेणी में दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।