नई दिल्ली : (New Delhi) सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स (Shares of civil engineering consultancy firm Monarch Surveyors and Engineering Consultants) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 250 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 68.50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 421.25 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 435 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। ये तेजी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी। थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण कंपनी के शेयर 400.20 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गए और उसी स्तर पर बंद हुए। हालांकि लोअर सर्किट लगने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक पहले दिन के कारोबार में 60.08 प्रतिशत के मुनाफे में रहे।
मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स (Monarch Surveyors & Engineering Consultants’) का 93.75 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 24 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 250.65 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के (qualified institutional buyers) लिए रिजर्व पोर्शन 179.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 317.05 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 263.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 37.50 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति (financial position of the company) की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 30.01 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 34.83 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के राजस्व में भी लगातार बढ़ोतरी हुई। 2022-23 में कंपनी को 11.68 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो 2023-24 में बढ़ कर 42.78 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 51.10 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।