नई दिल्ली : (New Delhi) हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (stock market) लाल निशान पर बंद हुआ। निजी बैंकों और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 275 अंक टूटा, जबकि निफ्टी में 82 अंक की गिरावट रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 275.01 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 84,391.27 के स्तर पर बंद हुआ है। यह 11 नवंबर के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,020.34 के ऊपरी और 84,313.62 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी अंतिम घंटे की बिकवाली के दबाव में 81.65 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरकर 25,758 अंक पर बंद हुआ है।
बाजार में कारोबार के आखिरी घंटों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, निजी बैंक और आईटी शेयरों में हुई बिकवाली ने शुरुआती बढ़त को खत्म कर दिया, जिससे सेंसेक्स एवं निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में इटर्नल, ट्रेंट, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर गिरावट में रहे। हालांकि टाटा स्टील, सन फार्मास्यूटिकल्स, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त रही।
इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट में बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल 0.03 फीसदी फिसलकर 61.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच भारतीयद मुद्रा रुपया नौ पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.96 (अस्थायी) पर (Indian currency rupee fell nine paise to close at 89.96 (provisional) against the US dollar) बंद हुआ।
एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 436.41 अंक यानी 0.51 फीसदी लुढककर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 120.90 अंक यानी 0.47 फीसदी टूटकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ था।



