11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomelatestNew Delhi : महिला चैलेंजर कप के लिए भारतीय वॉलीबॉल टीम...

New Delhi : महिला चैलेंजर कप के लिए भारतीय वॉलीबॉल टीम घोषित, निर्मल होंगी कप्तान

नई दिल्ली: (New Delhi) नेपाल के काठमांडू में 22 से 28 मई 2023 तक आयोजित कावा महिला चैलेंजर कप के लिए भारतीय सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है।चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा मध्य एशियाई वॉलीबॉल एसोसिएशन (सीएवीए) और एशियाई वॉलीबॉल परिसंघ (एवीसी) के तत्वावधान में किया जाएगा।

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद प्रो. (डॉ.) अच्युत सामंत ने टीम को नेपाल के लिए रवाना किया और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

निर्मल (कप्तान), प्रेरोना, माया थॉमस, एस. शालिनी, केपी.अनुश्री, जॉनसन जिंसी, सूर्या एस, अश्विनी के. शिल्पा आर.एस., एंजेल जोसेफ, के.एस.जिनी,हेमलता, आर. अवस्थी, अनन्या दास।
मैनेजर-सुधांसु भूषण मिश्रा।
मुख्य कोच-प्रीतम सिंह चौहान।
सहायक कोच-वैशाली फडतरे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर