New Delhi : हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना के 2024 तक चालू होने की संभावना: जेएसएल एमडी

0
127

नयी दिल्ली : जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा है कि ‘रीन्यू’ के साथ साझेदारी में 300 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना अगले 18 महीनों में चालू होने की उम्मीद है।

जेएसएल ने दिसंबर 2022 में प्रस्तावित 300 मेगावाट की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना को विकसित करने के लिए रीन्यू के साथ साझेदारी की थी।

परियोजना की समयसीमा के बारे में पूछने पर जिंदल ने कहा, ‘हम (जेएसएल और रिन्यू) समझौते की राह पर हैं। यह परियोजना 300 मेगावाट की है। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पहले ही पूरा हो चुका है।’

उन्होंने कहा कि यह परियोजना अगले डेढ़ साल में चालू होगी।

कंपनी की हाइड्रोजन परियोजना पर उन्होंने कहा कि इसके इस साल जुलाई में चालू होने की उम्मीद है।

देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने के लिए अगस्त 2022 में हाइजेनको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी।

उन्होंने कहा, ‘ये पहल ताप ऊर्जा आधारित विनिर्माण तंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को अपनाने के हमारे मिशन का हिस्सा हैं।’