एक्सपर्ट्स ने घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी की 5 वजहों का किया खुलासा
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार छलांग लगाई। आज के कारोबार में सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,412 अंक से अधिक उछल गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 420 अंक से अधिक की छलांग लगाई। माना जा रहा है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई)की ओर से आक्रामक अंदाज में की गई खरीदारी और कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजे की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज 1.6% से अधिक की मजबूती दिखाई।
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी के मुताबिक अमेरिका में महंगाई दर में गिरावट आने की वजह से अमेरिकी निवेशकों ने राहत की सांस ली है। महंगाई दर में गिरावट आने की वजह से अमेरिका में मंदी आने की आशंका तो कम हुई ही है, ब्याज दरों में भी जल्द कटौती होने की संभावना बन गई है। धामी का मानना है कि महंगाई दर में आई गिरावट और अमेरिका में खुदरा बिक्री में हुई बढ़ोतरी की वजह से वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख बना है, जिससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में पॉजिटिव संकेत गए हैं। घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशक अमेरिकी बाजार के संकेत की वजह से उत्साहित होकर आज चौतरफा खरीदारी करते रहे, जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी का रुख बन गया।
प्रशांत धामी का मानना है कि अमेरिकी बाजार में आई तेजी की वजह से ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट भी हाई बना रहा। वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों के अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हैंग सेंग इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और निक्केई इंडेक्स जैसे प्रमुख एशियाई सूचकांकों ने भी मजबूती का प्रदर्शन किया। इस वजह से भी घरेलू शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा।
एडेलवाइज इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के चीफ एडवाइजर मुकेश सिंह का कहना है कि शेयर बाजार की मजबूती की एक बड़ी वजह घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में लगातार निवेश करते रहना भी है। अगस्त के महीने में शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा है। इसके बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार की भूमिका निभा रहे हैं। इस महीने अभी तक घरेलू संस्थागत निवेशक 31,450 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि घरेलू खुदरा निवेशक भी लगातार छोटे और मझोले शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की गई बिकवाली का घरेलू शेयर बाजार पर अधिक असर नहीं पड़ा है।
इसी तरह धनलक्ष्मी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संदीप बत्रा का कहना है कि अमेरिका में महंगाई दर में गिरावट आने की खबर से आज घरेलू बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीददारी हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में आईटी सेक्टर के शेयरों की काफी बड़ी हिस्सेदारी है। इसी वजह से आईटी सेक्टर में आई तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में भी जबरदस्ती तेजी आ गई। संदीप बत्रा के मुताबिक भारत की आईटी कंपनियों की आय का सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका से ही आता है। इसलिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बेहतरी से जुड़ा कोई भी आंकड़ा भारतीय आईटी कंपनियां को उत्साह प्रदान करता है, जिसका प्रत्यक्ष असर घरेलू शेयर बाजार में उनके प्रदर्शन पर भी नजर आता है।
इसके साथ ही कंपनियों के तिमाही नतीजे ने भी घरेलू शेयर बाजार की चाल पर काफी असर डाला है। ज्यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक या उससे बेहतर रहे हैं। खासकर सरकारी उपक्रमों के नतीजे उम्मीद से भी ज्यादा अच्छे रहे हैं। इसके अलावा कॉरपोरेट सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों ने भी तिमाही नतीजे में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों का उत्साह बढ़ा है।