spot_img
HomeentertainmentMumbai : 'प्यार का पंचनामा' फेम पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने...

Mumbai : ‘प्यार का पंचनामा’ फेम पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट

Mumbai : ‘प्यार का पंचनामा’ फेम पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बनने वाली हैं। एक साल पहले सोनाली ने अपने प्रोफेशनल बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी की थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। 15 अगस्त को टीवी की ‘गोपी बहू’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

35 साल की सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर खुशखबरी का ऐलान किया। उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है और वह कुछ खाती नजर आ रही हैं। उनके बगल में उनके पति हाथ में बीयर की बोतल और बेबी मिल्क की बोतल लिए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के सामने बेड पर चिप्स, बिस्किट और किताबें नजर आ रही हैं।

सोनाली ने कैप्शन में लिखा, ”बीयर की बोतलों से लेकर बच्चे के दूध की बोतलों तक, पति आशीष की जिंदगी बदलने वाली है। जहां तक मेरी बात है, कुछ चीज़ें वैसी ही रहती हैं। 1 के लिए खा रही थी… अब 2 के लिए खा रही हूं, दूसरी ओर समशेर (सोनाली का कुत्ता) एक अच्छा बड़ा भाई बनने के लिए नोट्स ले रहा है। मैं बहुत आभारी और खुश हूं। प्रार्थना करना।” उन्होंने यह भी कहा कि सोनाली के बच्चे का जन्म दिसंबर में होगा।

सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को बिजनेसमैन आशीष सजनानी से शादी की। इस जोड़े ने पांच साल तक गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद उन्होंने मुंबई में शादी कर ली। अब सोनाली ने एक फोटो पोस्ट कर बताया है कि वह मां बनने वाली हैं। सोनाली की इन तस्वीरों पर फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सोनाली ‘प्यार का पंचनामा’, ‘जय मम्मी दी’, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘सेटर्स’, ‘हाइजैक’, ‘वेडिंग पुलाव’, ‘बूंदी रायता’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘जाने कहूं से आई है’ फिल्म के लिए जाने जाते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर