New Delhi: ईडी का दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को समन, आज तलब किया

0
162

नई दिल्ली:(New Delhi) आम आदमी पार्टी की मश्किलें थम नहीं रहीं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को कथित शराब घोटाला मामले में समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गहलोत को आज (Saturday) पूछताछ के लिए तलब किया है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इस मामले में मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह जेल में हैं।