New Delhi : एटीएम कैश वैन के ड्राइवर ने उड़ाए लाखों रुपये

0
94

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास कैश वैन से 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को कैश वैन के ड्राइवर ने हीं अंजाम दिया, और मौका ए वारदात से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन पर लगे हुए एटीएम में कैश वैन से पैसे डालने के लिए आये कर्मचारी एटीएम के अंदर गए। तभी कैश वैन के एक बक्से में रखे करीब 50 लाख रुपए को लेकर ड्राइवर फरार हो गया।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची क्योंकि यह पूरा घटनाक्रम मेट्रो परिसर में हुआ। इसीलिए दिल्ली मेट्रो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिस जगह पर कैश वैन रुकी हुई थी, वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है जिससे यह पुख्ता हो सके कि आरोपित कैश वैन ड्राइवर के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे या फिर उसने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी हुई है।