spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : सर्राफा बाजार: सोना फिसला, चांदी में तेजी

New Delhi : सर्राफा बाजार: सोना फिसला, चांदी में तेजी

60 हजार से फिसल कर नीचे आया सोना

नई दिल्ली : सोने की खरीदारी करने के इच्छुक लोगों के लिए भारतीय सर्राफा बाजार से आज फिर अच्छी खबर है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही आज एक बार फिर सोने की कीमत में गिरावट का रुख बना है। आज के कारोबार में सोना गिरकर 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से भी नीचे पहुंच गया। हालांकि सोना के विपरीत चांदी ने आज सर्राफा बाजार में तेजी का रुख दिखाया।

आज के कारोबार में जहां सोना नीचे फिसलता नजर आया, वहीं चांदी मजबूती का प्रदर्शन करने में सफल रहा। सर्राफा बाजार में आज की नरमी के कारण सोना गिरकर 59,973 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। वहीं, चांदी आज की मजबूती के कारण एक बार फिर 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर के काफी करीब आ गया।

आज के कारोबार में सोना ने प्रति 10 ग्राम 169 रुपये की कमजोरी दिखाई। जबकि चांदी की कीमत में आज प्रति किलोग्राम 460 रुपये से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। लेकिन आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में गिरावट आने के कारण इसकी कीमत गिरकर 60 हजार रुपये के स्तर से भी नीचे चली गई। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 169 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 99 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की नरमी दिखाई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 169 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 59,973 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 168 रुपये की कमजोरी के साथ 59,733 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 155 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 54,935 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 128 रुपये फिसल कर 44,979 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 99 रुपये सस्ता होकर 35,084 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने के विपरीत चांदी की कीमत में आज मजबूती का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 469 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। आज की तेजी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के आखिरी बंद भाव 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम से उछल कर 70,969 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय सर्राफा बाजार के निवेशकों के लिए काफी सतर्क रहने वाला समय है। पिछले शुक्रवार को ही अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर डील पक्की हुई है। जिसकी वजह से इक्विटी मार्केट से बड़े पैमाने पर निवेशकों ने फंड की निकासी की है। बुधवार को इस डील पर वोटिंग होने वाली है। चूंकि रिपब्लिकन्स से बातचीत करके यह डील हुई है, इसलिए इसका पारित होना भी पक्का माना जा रहा है।

इसे देखते हुए वर्ल्ड गोल्ड मार्केट से आने वाले दिनों में और निकासी होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ सकता है। इसलिए फिलहाल छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार में बड़ा निवेश करने की जगह हर बड़ी गिरावट पर छोटे-छोटे निवेश करने की नीति अपनानी चाहिए, ताकि वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में होने वाले उतार- चढ़ाव की वजह से उनका हित प्रभावित न हो।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर