New Delhi : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बिहार चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

0
33

नई दिल्ली : (New Delhi) बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक ढाई घंटे चली।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, के लक्ष्मण, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौदेवेंद्र फडणवीस,समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में चुनाव की खास रणनीति को लेकर चर्चा भी हुई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर भाजपा ने अपने सभी 101 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। सोमवार को पटना में एनडीए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें सीटों के नामों के साथ कुछ उम्मीदवार के नामों की भी घोषणा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर को है।