New Delhi : स्टॉक मार्केट में बीडी इंडस्ट्रीज की फीकी एंट्री, सीमित दायरे में हो रहा है कारोबार

0
18

नई दिल्ली : (New Delhi) रोटेशनली मोल्डेड प्लास्टिक प्रोडक्ट्स (rotationally molded plastic products) बनाने वाली कंपनी बीडी इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE’s SME platform) पर सिर्फ 90 पैसे की बढ़त के साथ इसकी लिस्टिंग 108.90 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद से ही ये शेयर सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। सुबह 11:30 बजे तक कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 108.25 रुपये के स्तर ट्रेड कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशक सिर्फ 0.23 प्रतिशत के मुनाफे में हैं।

बीडी इंडस्ट्रीज (BD Industries) का 45.36 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से फीका रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 1.81 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (qualified institutional buyers) (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (non-institutional investors) (NII) के लिए रिजर्व पोर्शन में 3.66 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 1.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 42 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने, नई मशीनरी खरीदने. वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 3.18 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 8.15 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।