New Delhi: अमित शाह आज कर्नाटक में चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन करेंगे

0
349

नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज (Sunday) सुबह 10ः30 बजे कर्नाटक के मैसूर स्थित प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन करेंगे। वह पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

शाह इसके बाद सुत्तूर गांव में जाएंगे। वो दोपहर 12 बजे यहां आदिजगद्गुरु श्री शिवरात्रि शिवयोगिगला यात्रा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव का आयोजन प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय का सुत्तूर मठ करता है।