NEW DELHI : पेशाबकांड के आरोपी पर एअर इंडिया का एक्शन
लगाया 4 महीने का बैन

0
182

नई दिल्ली : एअर इंडिया में पेशाबकांड के आरोपी को एयर लाइन ने चार महीने के लिए बैन किया है. दरअसल 26 नवंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर एक सहयात्री बुजुर्ग महिला के ऊपर नशे से धुत हालत में पेशाब कर दिया था. यह घटना करीब एक महीने बाद मीडिया के सामने आई जब पीड़ित महिला ने लिखित में एअर इंडिया से इस घटना की शिकायत की. शंकर मिश्रा फिलहाल जेल में है और कई दलीलों के बाद भी कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी है. इससे पहले एअर इंडिया ने बताया था कि उसने आरोपी पर 30 दिन के बैन लगाया है. लेकिन हाल ही में एयरलाइन कंपनी ने गुरुवार को एक इंटरनल रिपोर्ट सबमिट की है जिसमें यह जानकारी दी गई है. इसमें केस से संबंधित कई चौंकाने वाली जानकारियां भी दी गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here