
नयी दिल्ली: (New Delhi) उत्तरी दिल्ली की निरंकारी कॉलोनी स्थित एक गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर एक बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पाया गया और पानी का छिड़काव किया जा रहा है।